Home न्यूज चुनाव से पहले बड़ी सफलताः मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई में चार हथियार...

चुनाव से पहले बड़ी सफलताः मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई में चार हथियार तस्कर दबोचे गये, 8 हथियार और 142 कारतूस बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्वी चंपारण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चिरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार तस्करी में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 08 आर्म्स (4 पिस्टल, 4 कट्टा), 08 मैगजीन, 142 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन, ₹8870 नकद एवं एक टाटा सफारी स्ट्रोम (बीआर05पीए607) वाहन जब्त किया गया है। यह कार्रवाई मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात पूर्वी चंपारण मोतिहारी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। बताते चले की डीएसपी सिकरहना ढाका उदय शंकर के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात आर्म्स कारोबारी अजय सिंह उर्फ बघवा अपने दो साथियों के साथ टाटा सफारी से मोतिहारी से चिरैया होते हुए कुंडवा चैनपुर स्थित अपने घर जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष पु.अ.नि. महेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष पु.अ.नि. खगेश नाथ झा, पु.अ.नि. संजीवन पासवान एवं पुलिस बल ने मिश्रौलिया चौक व थाना गेट के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अपराधियों में 1. अजय सिंह उर्फ बघवा (58 वर्ष), पिता – स्व. योगेंद्र सिंह, साकिन – बरवा खुर्द, थाना – कुंडवा चैनपुर,2. मुन्ना कुमार (21 वर्ष), पिता – लक्ष्मण प्रसाद, साकिन – बालापुर, थाना – घोड़ासहन,3. गुड्डू कुमार (20 वर्ष), पिता – भरोष साह, साकिन – बालापुर, थाना – घोड़ासहन तथा 4. विवेक सिंह, पिता – स्व. देवेंद्र सिंह, साकिन – श्रीपुर कवैया, थाना – घोड़ासहन हाल चांदमारी एमएस कालेज कवार्टर वहीँ अजय सिंह उर्फ बघवा की निशानदेही पर बरवा खुर्द स्थित उसके घर से एक पिस्टल, एक कट्टा और 62 कारतूस तथा नगर थाना क्षेत्र के चाँदमारी, एम.एस. कॉलेज परिसर स्थित क्वार्टर नंबर-02 से अभियुक्त विवेक सिंह के पास से 2 देशी कट्टा, 2 मैगजीन, 3 कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पकडे गए सभी अपराधियों का पहले से अपराधिक इतिहास भी है. पुलिस की छापेमारी दल में शामिल अधिकारीयों में उदय शंकर, डीएसपी सिकरहना ढाका,अभिनव परासर, डीएसपी (साइबर), मोतिहारी.पुलिस निरीक्षक, ढाका अंचल,पु.अ.नि. महेश कुमार, थानाध्यक्ष चिरैया,पु.अ.नि. खगेश नाथ झा, अपर थानाध्यक्ष चिरैया,पु.अ.नि. संजीवन पासवान, पु.अ.नि. उत्तम, पु.अ.नि. बृजभार राम,परि. पु.अ.नि. गौतम कुमार प्रभारी डीआईयू टीम, मोतिहारी,पीटीसी सिपाही 847 धर्मेंद्र कुमार सशस्त्र बल, चिरैया थाना. वहीँ मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले तत्वों और हथियार तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

Previous articleअवैध हथियार रखने वालों की अब खैर नहीं, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उदभेदन, एसपी ने कही यह बात
Next articleछतौनी बस स्टैंड से देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार