Home न्यूज बिग ब्रेकिंगः रिश्वत लेते नप के कार्यपालक पदाधिकारी व टैक्स दरोगा गिरफ्तार,...

बिग ब्रेकिंगः रिश्वत लेते नप के कार्यपालक पदाधिकारी व टैक्स दरोगा गिरफ्तार, निगरानी ने दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर परिषद मेहसी के कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव एवं टैक्स दारोगा गुलशन कुमार को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम ने दबोचा। मेहसी के मनोज चौरसिया ने निगरानी से की थी शिकायत। शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में पटना से आयी निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

निगरानी की टीम ने 40 हजार घूस लेते दोनों पदाधिकारियों को दबोचा है। ये सड़क निर्माण का बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से घूस मांग रहे थे। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने निगरानी से कर दी। शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम मोतिहारी पहुंची और दोनों घूसखोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। फिलहाल विजिलेंस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Previous articleस्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट, जिले में सभी टीमें हुईं एक्टिव
Next articleब्रेकिंग न्यूजः छत्तीसगढ़ से चोरी के ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार