बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए बड़ी बैठकें तय की हैं। EC की एक उच्चस्तरीय टीम 4 और 5 अक्तूबर को बिहार दौरे पर आएगी। माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद ही विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
चुनाव आयोग की टीम 4 अक्तूबर को पटना पहुंचेगी और राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। अगले दिन, 5 अक्तूबर को सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर अहम समीक्षा बैठक होगी।
इससे पहले, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दो दिवसीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं। 30 सितंबर को सभी जिलों के DM, SP/SSP, IG और DIG के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी। इसी दिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जाएगा।
वहीं 1 अक्टूबर को CAPF के नोडल अधिकारी, CEO, SPNO और प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम के दिल्ली लौटने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में यह दौरा और बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं।