मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरौलिया लक्ष्मीपुर में शुक्रवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक अखिलेश कुमार (29), मूल रूप से चकिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया के निवासी थे और लगभग 10-12 वर्षों से पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल भरौलिया लक्ष्मीपुर में रह रहे थे।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। मृतक के भाई अशोक साह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम कुछ लोगों ने अखिलेश को घर से बुलाकर ले गए थे। बताया गया कि वह शाम पांच बजे घर से निकले और एक घंटे बाद धान के खेत में मृत पाए गए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें पानी में सिर डुबाकर मार दिया गया।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, चकिया और भरौलिया लक्ष्मीपुर के कुछ लोगों को परिजन आरोपित कर रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।