मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया माई स्थान बालू मंडी के पास 22 लाख रुपये कैश लूट कांड का मास्टर माइंड आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बंजरिया अजगरी निवासी जीत कुमार को शुक्रवार देर शाम बापूधाम रेलवे स्टेशन चौक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, बढ़ती दबिश के कारण वह ट्रेन पकड़कर बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान जीत ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने खुलासा किया कि कैश लूटने के बाद बदमाश पहले अजगरी पहुंचे, जहां रुपये गिनने के बाद सभी ने कपड़े और बाइक बदलकर नेपाल का रुख किया। वहां लूटे गये पैसों से जमकर मौज-मस्ती की।
नेपाल से लौटने के बाद रुपये का बंटवारा कर सब अलग-अलग जगहों पर छिपकर रहने लगे। इससे पहले पुलिस ने घटना में शामिल व्यवसायी का पुराना स्टाफ चेतन कुमार, बंजरिया अजगरी निवासी संतोष कुमार और सिसवा निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। अबतक कुल चार बदमाश पकड़े जा चुके हैं, जबकि गुड्डू सहनी और राजा प्रसाद अब भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी अभियान में दारोगा सह अनुसंधानकर्ता चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।