मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला दिव्यांगजन कोषांग, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सौजन्य से दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के दिव्यांगजन भाग लिए।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, ज्ञानेश्वर प्रकाश एवं मंगला, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अक्षय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी, उद्योग महाप्रबंधक शुभम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी स्वीप कोषांग के सभी कर्मीगण एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मेरा वोट,मेरा अधिकार तथा मतदान जरूर करेंगे हम से संबंधित गगनचुंबी नारे भी लगाए गए।