Home न्यूज मोतिहारी डीएम सौरव जोरवाल ने दिखाई स्वच्छता रैली को हरी झंडी, कही...

मोतिहारी डीएम सौरव जोरवाल ने दिखाई स्वच्छता रैली को हरी झंडी, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्वच्छता ही सेवा-25 कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7ः45 बजे समाहरणालय पूर्वी चंपारण मोतिहारी के मुख्य प्रवेश द्वार से की गई जहां जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा,एडीएम पीजीआर ओ शैलेंद्र कुमार भारती एवं उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
रैली में डीआरडीए के सभी कर्मी गण सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। स्वच्छ वातावरण में ही संतुलित मानसिकता का विकास होता है।
रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 संबंधी शपथ दिलाई गई जिसका मूल था- मैं स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लूंगा एवं पूर्वी चंपारण के जनमानस को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित करूंगा। अपने जिले के ग्राम पंचायत एवं शहरों को खुले शौच से मुक्ति, प्लास्टिक कचरा, गंदगी एवं जल जमाव से मुक्त रखने का सतत प्रयास करूंगा। प्रत्येक घर में कचरा अलग-अलग करने, घर घर से कचरा उठाने तथा जैविक अपशिष्ट से कंपोस्ट बनाने के लिए लोगों को जागरूक करूंगा।
इस अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया गया कि यह अभियान आज से लेकर आगामी 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)तक लगातार चलेगा और इस दौरान विविध गतिविधियां संपन्न कराई जाएगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजन कुमार गिरी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश,निदेशक डीआरडीए डॉक्टर कुंदन कुमार एवं श्री जयराम चौरसिया, स्वच्छता के जिला समन्वयक श्री गौतम कुमार सहित जिला स्वच्छता मिशन से जुड़े अन्य पदाधिकारी/कर्मी तथा डीआरडीए के सभी कर्मी गण उपस्थित थे।

Previous articleमादक पदार्थ के साथ पकड़े गये नेपाल के तस्कर का जन्म प्रमाण पत्र फर्जी, तस्कर सहित माता-पिता पर प्राथमिकी
Next articleसभी दुर्गा पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य, शांति व्यवस्था को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश