Home न्यूज मादक पदार्थ के साथ पकड़े गये नेपाल के तस्कर का जन्म प्रमाण...

मादक पदार्थ के साथ पकड़े गये नेपाल के तस्कर का जन्म प्रमाण पत्र फर्जी, तस्कर सहित माता-पिता पर प्राथमिकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार नेपाल के तस्कर सुरेंद्र साह उर्फ सुरेंद्र प्रसाद साह का जन्म प्रमाण पत्र फर्जी निकला है। नाबालिग साबित करने की कोशिश में उसके परिजनों ने कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया था, लेकिन जांच में यह दावा झूठा पाया गया।
किशोर न्याय परिषद की सहायक प्रविशिष्ट प्रचालक अमृता कुमारी को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक से सत्यापन कराया। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि परिजनों द्वारा प्रस्तुत जन्म प्रमाण पत्र और उससे जुड़े दस्तावेज फर्जी हैं।

रिपोर्ट के आधार पर अमृता कुमारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें तस्कर सुरेंद्र के साथ उसके पिता लालबाबु साह उर्फ लालबाबु प्रसाद और मां इनरपति देवी, निवासी बारा जिला, कलैया (नेपाल), को भी आरोपित किया गया है।

गौरतलब है कि महुआवा पुलिस ने सुरेंद्र को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने कोर्ट में दावा किया था कि वह नाबालिग है और श्री नेपाली नेशनल सेकेंड्री स्कूल, कलैया में सातवीं कक्षा का छात्र है। नेपाली कैलेंडर के अनुसार उसकी जन्मतिथि 12-01-2065 और भारतीय कैलेंडर के अनुसार 24-06-2008 बताते हुए उसकी उम्र 16 वर्ष दर्शायी गयी थी।

लेकिन जांच में यह जन्म तिथि फर्जी पाई गई। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Previous articleमोतिहारी नगर विधायक को अपशब्द बोलते वीडियो वायरल करने वाले दो यू-ट्यूबर गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी डीएम सौरव जोरवाल ने दिखाई स्वच्छता रैली को हरी झंडी, कही यह बात