Home न्यूज मोतिहारी मुफ्फसिल के रूलही के खेतों में दबा 400 लीटर स्पिरिट बरामद,...

मोतिहारी मुफ्फसिल के रूलही के खेतों में दबा 400 लीटर स्पिरिट बरामद, तस्कर फरार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब माफियाओं की साजिश को नाकाम कर दिया। रूलही नया टोला में तस्करों ने मिट्टी के नीचे 20 ड्रम में छुपाकर 400 लीटर कच्चा स्पिरिट दबा रखा था।
पुलिस की अचानक दबिश से हड़कंप मच गया, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बरामद स्पिरिट का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बनाने की तैयारी थी।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने कहा दृ “प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होगा।” यह कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए तगड़ा झटका मानी जा रही है ।

Previous articleस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का एमजेके गर्ल्स हाई स्कुल से शुभारंभ, बीमारियों से बचाव को टीकाकरण
Next articleमोतिहारी नगर विधायक को अपशब्द बोलते वीडियो वायरल करने वाले दो यू-ट्यूबर गिरफ्तार