मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र भवन के सभागार में जिला के सभी 12 विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला में गठित कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।
बैठक मुख्य रूप से विधि व्यवस्था की समीक्षा को लेकर बुलाई गई थी।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों से मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, डिस्पैच सेंटर, डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र की दूरी एवं रूट के विषय में जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्र का शीघ्र भ्रमण करें एवं डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक जाने रास्ते को भी देख लें। इसमें कोई संदेह नहीं होनी चाहिए सभी चीजें बिल्कुल स्पष्ट रहनी चाहिए। थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें तथा सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें।
जिला के सभी विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन संबंधी बैठको में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को जरूर शामिल करें एवं उनसे क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करें और निर्वाचन कार्याे से संबंधित सभी चीजों को स्पष्ट रूप से बता दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेंटर के साथ-साथ फोर्स के ठहराव के लिए चिन्हित भवनों का भ्रमण कर वहां मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, बिजली, फैन,बाथरूम, स्वच्छता प्रबंधन,नल, चार्जिंग पॉइंट आदि की स्थिति देख ले एवं अगर कोई जरूरत है तो उसके संबंध में प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया विधानसभा चुनाव को लेकर जिला भर में 257 लोकेशंस को पैरा मिलिट्री फोर्स के ठहराव के लिए चिन्हित किया गया है। इस संबंध में सीएपीएफ कोषांग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी रिसीविंग सेंटर/ स्ट्रांग रूम को भी देख लें ताकि मतदान के पश्चात बूथ से वापसी के समय मूवमेंट में कोई परेशानी नहीं हो।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए विधि व्यवस्था से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इंफोर्समेंट ड्राइव चलाई जाए एवं सभी सस्पेक्टेड एवं प्रतिबंध चीजों को पकड़ कर कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जिला में 457 सेक्टर पदाधिकारी एवं 457 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 39 एसएसटी तथा 39 एफएसटी का गठन किया गया है। सभी टीम क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे। अंतरराज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ, अवैध शराब, जाली भारतीय नोट, अनाधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर रोक लगाने एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला में कुल 65 चेक पोस्ट बनाए गए हैं और सभी सक्रिय हैं। नेपाल से सीमावर्ती सभी थाना प्रभारी को विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सीमावर्ती जिले/ राज्य के पदाधिकारी के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पूर्व में जप्त किए गए शराब का विनष्टीकरण तीन से चार दिन के अंदर कर देने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 दिन से पहले जप्त शराब को विनष्ट करने का प्रस्ताव शीघ्र दे दें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं इसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
आर्म्स सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 3914 आर्म्स के विरुद्ध 2355 आर्म्स का सत्यापन कर लिया गया है इसमें से 431 अनुज्ञप्तिधारी अपने आर्म्स को थाने पर जमा कराए हैं। जिले में कुल शस्त्र विक्रेता प्रतिष्ठान पांच है और सभी पांचो का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। बैठक में उपस्थित आर्म्स मजिस्ट्रेट को आम से संबंधित डाटा का मिलान कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत अभी तक जिला में 2463 बंधपत्र भरवाए गए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा,एडीएम चहतव श्री शैलेंद्र कुमार भारती,उप विकास आयुक्त डॉक्टर प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सरफराज नवाज सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।