मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल, सुगौली, ढाका व नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में दोहरी नागरिकता के कुछ मामले मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के दौरान सामने आए हैं। सभी संबंधित लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नेपाल की जेल से भागने वाले बदमाशों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों से लगातार हो रहे संवाद के दौरान अपराधियों की सूची पर भी विमर्श कर कार्रवाई की जा रही है।
दोहरी नागरिकता की जांच व सत्यापन की प्रक्रिया जिले में पहले से ही चल रही है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि ताजा घटनाक्रम को देखते हुए भी जांच की जा रही है। नेपाल में स्थिति सामान्य होते ही भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच होनेवाली आपसी समन्वय बैठक होगी। नेपाल के अधिकारियों से लगातार संवाद किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा व इलाके में शांति के लिए सख्त पहरा है।
नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान वहां की जेलों से भागे अंतरराष्ट्रीय व शातिर अपराधियों के साथ-साथ दोहरी नागरिकता वाले लोगों की खोज में जुटीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का अभियान तेज हो गया है।बिहार से लगनेवाली नेपाल की खुली सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व बिहार पुलिस के अलावा देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से आनेवाले एक-एक की पहचान से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रही हैं। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा अभियान चला रही हैं। नेपाल से लगी बिहार की करीब 1751 किलोमीटर लंबी सीमा पर पहरा सख्त है। करीब 137 किलोमीटर खुली सीमा पूर्वी चंपारण जिले से लगती है।थाना-ओपी व एसएसबी की बीओपी पर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती के बीच नेपाल की घटना के बाद अतिरिक्त बल लगाया गया है। खुली सीमा की निगरानी के लिए राज्य पुलिस के पांच थाने, सात ओपी के अलावा एसएसबी के 23 बीओपी हैं।इसके अतिरिक्त अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी काम कर रही हैं। नेपाल की खुली सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में पूर्वी चंपारण के करीब 25 गांव स्थित हैं। उन सभी गांवों की जानकारी पुलिस के पास है। रक्सौल से वीरगंज को कनेक्ट करनेवाली मुख्य सड़क के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।