Home क्राइम एक व्हाट्सएप्प लिंक और 1.10 लाख गायबः बिजली मीटर लगाने के नाम...

एक व्हाट्सएप्प लिंक और 1.10 लाख गायबः बिजली मीटर लगाने के नाम पर साइबर ठगी के शिकार, तार गोपालगंज से जुड़ा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिजली मीटर लगाने के नाम पर छतौनी श्रीराम नगर के एक व्यक्ति से 1 लाख 10 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित संजय कुमार सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकड़ी गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल छतौनी श्रीराम नगर मोहल्ले में रहते हैं।

ऐसे दिया घटना को अंजाम
पीड़ित संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास फोन कर खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया गया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके घर में नया बिजली मीटर लगाया जाना है। इसके लिए एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा गया। संजय ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, उनके यूपीआई खाते से 1 लाख 10 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गये।

गोपालगंज से जुड़ा ठगी का तार
मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि ठगी की गई राशि जिस यूपीआई खाते में ट्रांसफर हुई है, वह खाता गोपालगंज के एक युवक का है।
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गोपालगंज भेजी गई है। उसके ठिकाने पर छापेमारी चल रही है और बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

सतर्क रहने की अपील
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल या व्हाट्सएप लिंक पर भरोसा न करें और बैंकिंग या यूपीआई से संबंधित जानकारी साझा करने से बचें।

 

 

Previous articleजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत
Next articleमछली के कार्टन में छुपाई गई 579 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर धराया, ऑटो जब्त