मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जागरूकता अभियान के लिए गठित स्वीप कोषांग की बैठक उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई संपन्न हुई। बैठक में सहायक समाहर्ता प्रिया रानी,कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश एवं वरीय उप समाहर्ता मंगला कुमारी उपस्थित थी।
बैठक में मुख्य रूप से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बृहद कार्यक्रम बनाने के बिंदु पर विमर्श किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा जिला के सभी 10$2 विद्यालयों में साक्षरता क्लब सहित सभी विद्यालयों में चुनाव पाठशाला का गठन करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम वोटर टर्न आउट(सवू अजत)वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस पर वर्क आउट कर प्लान तैयार कर लिया जाए।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी हैंडल्स पर भी मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को चलाई जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग आईसीडीएस,कल्याण विभाग,जीविका को इससे जोड़ा जाए और डोर टू डोर कार्यक्रम सहित पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के लिए कार्यक्रम बनाई जाए। उप विकास आयुक्त कहा कि 11 सितम्बर को कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं सभी सहयोगी कर्मियों की बैठक की जाएगी।