Home न्यूज उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 1182 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, दून...

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 1182 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, दून में युवतियों को प्रेम जाल में फंसाता था इमरोज

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 1182 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसमें 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस अभियान में 5500 से अधिक लोगों का सत्यापन किया। इस अभियान में जम्मू का इफराज पकड़ा गया, जो दून में युवतियों को प्रेम जाल में फंसाता था, जबकि अलग-अलग जिलों में फर्जी डॉक्टर और आईएएस का भी खुलासा हुआ। रविवार को उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने सरदार पटेल भवन में प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 2704 लोगों का सत्यापन हुआ। वहां तीन आरोपी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए। देहरादून जिले में 922 लोगों का सत्यापन हुआ। पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल समेत अन्य जिलों में भी कार्रवाई हुई। आईजी भरणे ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि का संदेश है कि देवभूमि की आस्था और संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

बांग्लादेशी डॉक्टरः सेलाकुई में एक बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे बंगाली डॉक्टर बनकर रह रहा था। उसके पास आधार, पैन और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए।

लड़कियों को प्रेम जाल में फंसायाः अनंतनाग (जम्मू) का युवक इफराज अहमद युवतियों को धर्म और पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसा रहा था। युवती की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाशरू उत्तर प्रदेश में हुई धर्मांतरण की कार्रवाई के तार देहरादून तक जुड़े। प्रेमनगर और रानीपोखरी थानों में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया। कई आरोपियों को यूपी वारंट पर लाया जाएगा और दुबई में बैठे आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया।

फर्जी आईएएस बनकर ठगीरू टिहरी गढ़वाल के कैम्पटी में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का नक्शा पास कराने के नाम पर ₹2.55 लाख की साइबर ठगी करने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार। आरोपी ने खुद को आईएएस बताया था।
साधु वेश में बांग्लादेशी गिरफ्ताररू सहसपुर क्षेत्र में ‘शनि दान बाबा’ का वेश धारण कर छिपा बांग्लादेशी नागरिक पुलिस ने पकड़ा।

 

Previous articleझारखंड की राजधानी के गर्ल्स हॉस्टल से चल रहा था देह का गोरखधंधा, पुलिस छापेमारी में भंडाफोड़
Next articleमोतिहारी के सभी 10+2 विद्यालयों में साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला के गठन का निर्णय, डीडीसी ने की स्वीप कोषांग की बैठक