Home न्यूज मोतिहारी में नाबालिग ई-रिक्शा चालकों की खैर नहीं, शुरू हुआ ऑपरेशन, दो...

मोतिहारी में नाबालिग ई-रिक्शा चालकों की खैर नहीं, शुरू हुआ ऑपरेशन, दो वाहन जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर में ऑपरेशन ई-रिक्शा चलाया जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को 13 ई-रिक्शा से 26 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.वहीं नाबालिग बच्चों द्वारा चलाये जा रहे दो ई-रिक्शा को जब्त किया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बाल श्रम व यातायात नियमों के उल्लघंन के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 18 साल से कम उम्र के किसी भी नाबालिग को ई-रिक्सा या ऑटो चलाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वाहनों को जब्त कर उसके मालिक पर सख्त कार्रवाई होगी. यह बाल श्रम अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियम के तहत होगी.

कहा कि नाबालिग चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता. उनकों यातायात नियमों की जानकारी भी नहीं होती. इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को जोखिम भरे कार्याे से दूर रखना और सड़कों पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है.

 

Previous articleप्रदेश कार्यालय पर के पथराव के विरोध में जिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका
Next articleमरीज की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में काटा बवाल, इलाज में लापरवाही का आरोप