मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के जमला रोड में रेल कर्मी अभिनेंद्र कुमार के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद व आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली. घटना की सूचना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच संदिग्ध को पकड़ा है. आशंका जतायी जा रही है कि चोरी की घटना में उनकी संलिप्तता है. पुलिस का कहना है कि चोरी हुए सामानों की बरामदगी को लेकर पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि रेल कर्मी अभिनेंद्र कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि दस सितम्बर को सपरिवार घर में ताला बंद कर समस्तीपुर चले गये. समस्तीपुर से वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था. घर के अंदर जाने पर सभी कमरे व आलमीरा का लॉक भी टुटा हुआ था. आलमीरा से करीब चार लाख का आभूषण, 40 हजार कैश सहित अन्य सामान गायब था. घटना की सूचना नाका दो को दी गयी. पुलिस ने पहुंच छानबीन की.





















































