Home न्यूज कर्नाटक सिर्फ बानगी है, लोस, हरियाणा में भी हुई वोट चोरी का...

कर्नाटक सिर्फ बानगी है, लोस, हरियाणा में भी हुई वोट चोरी का देंगे सबूत, चुनाव आयोग, भाजपा व आरएसएस ने मिलकर की वोट चोरीः राहुल

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल, तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा सम्पन्न

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वोटर अधिकार यात्रा लेकर सीतीमढ़ी व मोतिहारी पहंुचे राहुल गांधी ने अपने पुराने अंदाल में कहा कि चुनाव आयोग, बीजेपी व आरएसएस आपका हक छीन रही है। यह आपका वोट चोरी कर रहे हैं, ये आपके अधिकार छिन रहे हैं। पहले ये आपके वोट देने का अधिकार छिनेंगे, फिर राशन कार्ड छिनेंगे, फिर आपकी जमीन छीन अडानी-अंबानी को दे देंगे। कहा कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत थी, मगर चार माह बाद विधान सभा चुनाव में चुनाव आयोग ने एक करोड़ फर्जी वोटर जोड़कर हमारे वोट चोरी कर लिए और चुनाव जीत लिया। ये वोट चोरी कर चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं मगर वे किसी कीमत पर अब आम जनता का वोट चोरी होने नहीं देंगे। वहीं तेजस्वी यादव व दीपांकर भट्टाचार्य ने भी भाजपा व चुनाव आयोग पर वोट चोरी के इल्जाम लगाएं।
इधर राहुल गांधी,तेजस्वी प्रसाद यादव,मुकेश सहनी सहित देश व् प्रदेश के नेताओं ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज पूर्वी चंपारण पहुंचे इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. 128 स्थानों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी की तैनाती थी. उनकी सुरक्षा मे ढाका से लेकर शहर तक दो हजार पुलिस जवान, आठ सौ पुलिस पदाधिकारी, 56 इंस्पेक्टर व 22 डीएसपी की तैनाती की गयी थी. यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. यात्रा के दौरान हुजूम में संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर पुलिस की पैनी नजर थी. नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी को जेड श्रेणी, एएसएल प्रोटेक्टी के साथ सीआरपीएफ सुरक्षा कवर भी है. यात्रा के समय विशिष्ट लोगों के समूह में सादे लिबास में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी. खास कर आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश की खबर के बाद वोटर अधिकार यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी की गयी थी. डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात वोटर अधिकार यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की खूद मॉनेटरिंग कर रहे थे. दोनों अधिकारियों के निर्देश पर तय समय पर सुरक्षा कर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर पहुंच चुके थे. यातायात व्यवस्था को भी
सुदृढ किया गया था. सिकरहना से लेकर शहर तक ट्रैफिक व्यवस्था में भी अलग से पुलिस कर्मियों को लगाया गया था. वहीँ जिले में उक्त नेताओं का जिले के जनता ने भी भरपूर स्वागत किया। महागठबंधन के नेताओं ने भी अपना पूरा जोर लगा रखा था। खासकर टिकट के दावेदार लोगों ने अपने-अपने समर्थकों संग भीड़ जुटाने की पूरी कवायद की थी।

Previous articleनेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, मोतिहारी पुलिस हाई अलर्ट पर
Next articleमोबाइल मिलते ही सबके चेहरों की लौटी मुस्कान, एसपी ने असली मालिकों को सौंपे गुम हुए 103 मोबाइल