– – एसपी ने की घोषणा, आतंकियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश -ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों पर जिला पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इनके संबंध में सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। आप 112 पर भी सूचना दे सकते हैं। एसपी ने बताया कि बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी को अलर्ट कर दिया गया है. बार्डर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इलाके में तीनों आतंकियों की तस्वीर सार्वजनिक की गयी है. इलाके के लोगों अपील की गयी है कि अगर कोई संदिग्ध दिखे तो इसके संबंध में स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना दे. वहीं जिले के सभी थाने को आतंकियों की तस्वीर भेजते हुए उन्हें अलर्ट किया गया है. नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने वाले आतंकियों की पहचान पाकिस्तान रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन व बहावलपुर के मोहम्म्द उस्मान के रूप में की गयी है. एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उनके आसपास इस तस्वीर से मिलते-जुलते अगर कोई संदिग्ध दिखे तो स्थानीय थाना या डायल 112 को सूचना दे. उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर भी जारी किया है.
कहा है कि आतंकियों के संबंध में उनके मोबाइल नम्बर 9431822988 या फिर 9031827100 पर व्हाट्सएप व कॉल कर सूचना दे सकते है. बताते चलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली है कि जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे है, जो चुनाव से पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा बढा दी गयी है. पूरे जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है.






















































