Home न्यूज राजस्व महा अभियान अंतर्गत केसरिया अंचल के पूर्वी सुंदरापुर एवं ढेकहा पंचायत...

राजस्व महा अभियान अंतर्गत केसरिया अंचल के पूर्वी सुंदरापुर एवं ढेकहा पंचायत का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा केसरिया अंचल की पूर्वी सुंदरापुर एवं ढेकहा पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया और रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी और पदकमÛ का वितरण किया गया तथा अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों को रैयतों के बीच साझा किया गया।
सुंदरपुर पंचायत में राजस्व कर्मचारी सहित सभी प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित पाए गए वहीं ढेकहा पंचायत में केवल राजस्व कर्मी ही उपस्थित पाए गए अन्य चारों सहयोग कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर अपर समाहर्ता ने नाराजगी व्यक्त की एवं अंचल अधिकारी केसरिया को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए उनके वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
अपर समाहर्ता ने कहा कि महा अभियान राज्य सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी एवं सर्वाेच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं कमी पाए जाने पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यहां से निकलने के बाद अपर समाहर्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ढेकहा पंचायत स्थित बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बांध पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया।
इस अवसर पर डीसीएलआर चकिया श्री प्रकाश कुमार रजक एवं अंचल अधिकारी केसरिया उपस्थित थे।

Previous articleजिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल प्रचार वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को मिलेगी EVM/VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग
Next articleरक्सौल में एसएसबी ने चार मानव तस्करों को एक लड़की के साथ किया गिरफ्तार, शादी का झांसा दे नेपाल ले गया था शाहिद