मोतिहारी-ढाका पथ में वाहन की ठोकर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ के चिरैया परतापुर गांव के समीप शुक्रवार की संध्या अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के कोलासी गांव निवासी स्व. लालबाबू यादव के 31 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार यादव है।
    घटना के बारे मे बताया जाता हैं कि मृतक ढाका से चिरैया की तरफ अपने घर साईकिल पर सवार होकर लौट रहा थाकि अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे मृतक के सर में गहरी चोट लगी और वह सड़क के किनारे काफी दूर जाकर गिर पड़ा। कुछ देर तक खून से लथपथ होकर पड़ा रहा। राहगीरों ने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को रेफरल अस्पताल ढाका में भर्ती कराया।

    जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख उसे सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख कर उसे पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते मे ही घायल युवक की मौत हो गई। मृतक एक किसान था।उ से दो पुत्री शिवानी कुमारी( 8 )व कृति कुमारी (3) एवं एक पुत्र आर्यन कुमार (5 ) है। घटना से नाराज परिजनों ने शव को मोतिहारी- ढाका मुख्य पथ के मीरपुर चौक पर रख सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।सड़क जाम की सूचना पर चिरैया पुलिस एवं राजद के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म किया गया। चिरैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।इधर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने प्रशासन से सहायता राशि की मांग की है। मृतक की पत्नी अनीता देवी व माता रुपकली देवी की रो रो कर बुरा हाल है।इधर शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया।मुखाग्नि मृतक के इकलौते पुत्र पांच वर्षीय आर्यन कुमार ने दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

    Previous articleपश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में चिरैया के 6 सहित 11 तीर्थयात्रियों की हुई मौत, शोक की लहर
    Next articleमोतिहारी में किसान के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित पाचं लाख की चोरी