मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर में वाहन जांच के दौरान दंपत्ति के साथ बदसलूकी मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की जांच के बाद डीआईजी हरि किशोर राय ने थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कौन-कौन हुए निलंबित?
थानाध्यक्ष पीएसआई अमरजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष पीएसआई आरिफ हुसैन, पीएसआई इंद्रकांत कुमार, पीएसआई मोहिनी कुमारी इसके अलावा, घटना में शामिल होमगार्ड जवान सुरेंद्र साह का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा भी की गई है, जिसे जिला समादेष्टा होमगार्ड, मोतिहारी को भेजा गया है। दरअसल बरियारपुर में वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दंपत्ति से बदसलूकी मामले में पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। घटना की जांच के बाद डीआईजी हरि किशोर राय ने सख्त कार्रवाई करते हुए छतौनी थाना के थानाध्यक्ष पीएसआई अमरजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष पीएसआई आरिफ हुसैन, पीएसआई इंद्रकांत कुमार एवं पीएसआई मोहिनी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
इसके साथ ही घटना में शामिल होमगार्ड जवान सुरेंद्र साह का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा जिला समादेष्टा होमगार्ड, मोतिहारी को भेज दी गई है।
यह था पूरा मामला
पीड़ित अनुराधा कुमारी ने बताया कि वह अपने पति पिंटू कुमार के साथ बाइक से अपने घर बनकर भीतहा लौट रही थीं। इसी दौरान छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में अंधेरे में खड़ी पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन जब तक वे रुके, बाइक आगे निकल चुकी थी। इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने आईकार्ड की मांग की। इस बीच कहासुनी शुरू हो गई।
जब युवक ने पुलिस से पूछा कि उनका गुनाह क्या है, तो पुलिसकर्मी और भड़क गए। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ और उनके पति के साथ मारपीट की। ग्रामीणों का विरोध पुलिस और दंपत्ति के बीच हो रही बहस की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसी बीच थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार भी वहां पहुंचे और पुलिस विरोध कर रहे लोगों को थाने की गाड़ी में जबरन बैठाने लगे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जनता के बीच बढ़ते आक्रोश और वायरल वीडियो/खबरों के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की, जिसे लेकर अब जिले में चर्चा तेज है।