मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के बनियापट्टी मोहल्ला के रहने वाले राजन कुमार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मृतक के पिता अरूण कुमार के आवेदन पर नगर थाना में नौ बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. अरूण ने हेनरी बाजार तेलियापट्टी के राजा सिंह, विश्वास जायसवाल, अमन कुमार साहु, अनमोल साहु, सागर कुमार, यश कुमार, गांधी नगर रमना के रवि कुमार, छतौनी बरियारपुर के चंदन कुमार व हेनरी बाजार के विशाल जायसवाल को आरोपित किया है.उसने पुलिस को बताया है कि महावीरी झंडा के अखाड़ा शोभा यात्रा में राजन अपने चचेरे भाई राहुल राज व दोस्त सोनू राज के साथ गया था. निर्धारित रास्ते से होकर अखाड़ा 10.30 बजे रात को ज्ञानबाबु चौक पर पहुंचा, जहां पूर्व सुनियोजित ढंग से उक्त आरोपियों चाकू व लाठी-फट्ठा से मार उसकी हत्या कर दी. राहुल व सोनू ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. एसआईटी की टीम ने आरोपियों के घर दस्तक दी, लेकिन सभी आरोपी घर से फरार मिले. फरारी की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इधर पुलिस ने भी अपने बयान पर मुख्य आरोपी राजा की मां संगीता देवी व पत्नी खुशबू सिंह के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व आरोपी को भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.























































