Home न्यूज कांवर यात्रा व देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी शिक्षक को महंगी,...

कांवर यात्रा व देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी शिक्षक को महंगी, मांगनी पड़ी माफी, हुए सस्पेंड

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यूपी के सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने कांवड़ यात्रा और देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने टीचर को मंदिर में ले जाकर माफी मंगवाई। उधर, इस मामले की जानकारी होने पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।

ये मामला धनपतगंज ब्लॉक के उच्च कंपोजिट विद्यालय समरथापुर का है। यहां तैनात सहायक अध्यापक ओमप्रकाश ने मां दुर्गा माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिक्षक की इस हरकत की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। नाराज लोगों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। जिसके बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। बताया जाता है विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कांवड़ यात्रा और भंडारे में शामिल होने के लिए शिक्षक से छुट्टी मांगने गई। इस पर शिक्षक छात्राओं पर भड़क गए और मां दुर्गा पर आपत्तिजनक शब्द बोल गए। जिससे धार्मिक भावना आहत हुई।

छात्राओं के अभिभावकों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। जैसे ही यह मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए अध्यापक ओम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए। उपेंद्र गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते हर शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अभद्र टिप्पणी से नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक को मंदिर में ले गए और नाक रगड़वाकर उनसे माफी मंगवाई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleबिहार में सत्यापन के बाद 65 लाख वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटे, अब कुल 7.24 करोड़ मतदाता
Next articleराजद चिकित्सा प्रभाग की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा, विधायक ने किया यह दावा