मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय जनता दल अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो० हसन ईमाम उर्फ चांद विद्रोही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं, अच्छी बात है। लेकिन उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए, जब वर्ष 2014 में पहली बार मोतिहारी आए थे तो बोले थे कि चीनी मिल चालू होगी और अगली बार आऊंगा तो इसी चीनी मिल की बनी हुई चीनी की चाय पिऊंगा।
प्रधानमंत्री जी 18 जुलाई को फिर से मोतिहारी आ रहे हैं तो मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं और चंपारण की जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि मोतिहारी चीनी मिल चालू करें और इसके चीनी का चाय पीकर जाए। महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दिक्षांत समारोह में राष्ट्रपति जी मोतिहारी आई थी तो उन्होंने महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी,इस पर भी शीघ्र अमल करने की मांग की।