मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साइबर क्राइम करने वाले अंतरराज्यीय संगठित गिरोह बॉस का एक और सक्रिय सदस्य पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी पटना से हुई है. साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर साइबर क्राइम से अर्जित पैसे से खरीदा गया एक लग्जरी कार भी बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर गिरोह से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बताते चले कि 16 जून को साइबर थाने की पुलिस ने शहर के राजाबाजार से गिरोह से जुड़े एक बदमाश को पकड़ा. उससे कड़ी पूछताछ की गयी तो साइबर क्राइम से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह से जुड़े पांच बदमाशों को नकद 30 लाख, नोट गिनने वाले मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के गिरफ्तार किया. वहीं गिरोह के हैंडलर सहित सक्रिया अन्य सदस्यों पर पुलिस द्वारा इनाम की घोषणा की गयी. फिलहाल फरार आठ बदमाशों के खिलाफ न्यायालस से गिरफ्तारी वारंट निकल चुका है. बहुत जल्द उनके विरूद्ध इस्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.