मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महिलाओं की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा पूर्वी चंपारण, बिहार मे महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 25 जून को किया जाएगा। जन सुनवाई कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से डॉ राजेंद्र सभागार, समाहरणालय परिसर में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी एवं उनके साथ राष्ट्रीय महिला आयोग के अन्य सदस्य भी रहेंगे ।
इस कार्यक्रम के तहत प्रातः 9 बजे जेल परिभ्रमण किया जाएगा। एवं 10 बजे से महिला जन सुनवाई की जाएगी। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त परिवाद का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत वन स्टॉप सेंटर एवं ओल्ड एज होम का भी परिभ्रमण किया जाएगा।