मोतिहारी। अशोक वर्मा
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अतुल कुमार के नर्सिंग होम में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के पहले पहले सभी अतिथियों ने डायलिसिस सेंटर पर लगे शीला पट का अनावरण किया, तत्पश्चात डायलिसिस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
रोटेरियन मुकेश तनेजा जो 2027-28 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर है रांची से आए हुए थे और उन्होंने इस केंद्र का बहुत ही प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि गरीब किडनी के मरीजों का इलाज बहुत ही खर्चीला होता है और रोटरी द्वारा केंद्र को चलाए जाने से गरीब मरीजों को काफी लाभ मिलेगा पास डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर ने बताया कि इस डायलिसिस सेंटर को खोलने में क्या-क्या परेशानियां आई और वह सब परेशानियों को झेलते हुए आज यह मूर्त रूप में आ चुकी है , जिले के प्रथम महिला इस केंद्र को अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में अपनी मुख्य अतिथि भाषण में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान ने रोटरी मोतिहारी लेक टाउन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि आगे और भी जरूर का समान इस क्लब को मुहैया कराया जाएगा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अतुल कुमार द्वारा दिया गया एवं प्रेसिडेंट रोहित कुमार मीटिंग की समाप्ति की घोषणा करते हुए सबको फिर से बधाई दी।
इस कार्यक्रम का संचालन रीजनल डायरेक्टर देव प्रिय मुखर्जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रियंका सरकार, अभिलाष सिंह, रिंकी जायसवाल, डॉ सुशील कुमार सिंह डॉक्टर अनिल कुमार सिंह डॉ आलोक कुमार डॉ चंदन जायसवाल डॉ सर्वेश राज चौधरी, राजीव रंजन, भूषण जी, मधुर जायसवाल, सौरभ कुमार, अभिषेक शाह, सहायक मंडल अध्यक्ष स्टेनली पिल्लई, राजीव कुमार राजू, गौरव तिवारी इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई.