Home न्यूज मोतिहारीः सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत,...

मोतिहारीः सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी से लौटने के दौरान ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
’मोतिहारी में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई ह,ै जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर स्थित मेवात लाइन होटल के पास की है। हादसे में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय दीपक साह (चाचा), 20 वर्षीय यश राज (भाई), 12 वर्षीय रितेश और 10 वर्षीय नितेश (दोनों रिश्ते में भाई) के रूप में हुई है। सभी लोग केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव और बाड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि महम्मदपुर निवासी आसनारायण शाह की बेटी की शादी कोटवा थाना क्षेत्र में तय हुई थी। शादी समारोह मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद जब वधू विदाई के साथ घर लौट रही थी, तभी परिवार के सदस्य टेम्पू में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के मेवात लाइन होटल के पास खड़े ट्रक से टेम्पू की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को आनन-फानन में मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई। शेष घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। डुमरिया घाट थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Previous articleमोतिहारीः खेसारी लाल यादव के गाने पर शराब के साथ लगा रहे थे ठुमके, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा
Next articleपांच विकार रूपी अंधियारे की कैद से आत्माओं को छुडाने को घोडासहन मे बन रहा नया ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र