Home न्यूज मोतिहारीः खेसारी लाल यादव के गाने पर शराब के साथ लगा रहे...

मोतिहारीः खेसारी लाल यादव के गाने पर शराब के साथ लगा रहे थे ठुमके, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में शराब पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मोतिहारी के सुगौली थाने इलाके के पजेरवा से सामने आया है, जहां पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान बंद कमरे में शराब की बोतलों के साथ डांस करते नजर आए हैं। शराब पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी सा वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और आरोपी पैक्स अध्यक्ष लालबाबू यादव और होमगार्ड जवान रविंद्र पासवान को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उनकी जांच कराई गई तो दोनों के शराब पीन की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि सरकार और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लोगों को शराब मिल ही जा रही है। यह घटना बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून की पोल खोलने के लिए काफी है।

Previous articleशोधकर्ता बनें कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, वरीय रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर दे रहे राज्यभर में प्रशिक्षण
Next articleमोतिहारीः सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी से लौटने के दौरान ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर