Home क्राइम संगठित अपराध व जमीन कारोबार से जुड़े देवा गुप्ता के करीबी चुमन...

संगठित अपराध व जमीन कारोबार से जुड़े देवा गुप्ता के करीबी चुमन के घर नागालैंड की राइफल व कारतूस बरामद

– देवा गुप्ता एवं उसके सहयोगियों के यहाँ एक साथ 13 ठिकानों पर 12 घंटे तक चली छापेमारी, सभी आरोपी घर से फरार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में संगठित अपराध व जमीन कारोबार से जुड़े माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मोतिहारी शहर के मेयर पति देवा गुप्ता सहित उसके अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान छतौनी मठिया में मेयर पति के सहयोगी चुमन पटेल के घर से पुलिस ने नागालैंड से निर्गत एक लाइसेंसी राइफल, 33 पीस कारतूस के अलावा राइफल व रिवाल्वर का लाइसेंस बुक बरामद किया. नागालैंड से निर्गत राइफल के लाइसेंस बुक पर विनय कुमार यादव लिखा है, यानी लाइसेंस किसी विनय कुमार यादव का है, जबकि रिवाल्वर के लाइसेंस बुक पर चुमक का नाम अंकित है. हथियार, कारतूस व दोनों लाइसेंस बुक को जब्त कर लिया गया हे. एएसपी सदर शिवम धाकड़ ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संगठित अपराध व भू-माफियाओं के खिलाफ नगर थाना में सोमवार को कांड संख्या 364/25 दर्ज किया गया था, जिसमें चुमन पटेल नामजद आरोपी है.उन्होंने बताया कि अवैध कारतूस बरामदगी को लेकर चुमन के खिलाफ छतौनी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापेमारी के दौरान चुमन घर से फरार मिला. उसके घर की तलाशी ली गयी तो हथियार व कारतूस बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि मेयर पति व राजद नेता देवा सहित उससे जुड़े लोगों के 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया. 12 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान चुमन के घर से हथियार व करातूस बरामद हुआ, जबकि अन्य ठिकानों पर जमीन के दास्तावेज सहित कई आवश्यक कागजात भी मिले है.

छापेमारी मुफस्सिल, छतौनी, गोविंदगंज, नगर व चिरैया थाना क्षेत्रों में की गयी. छापेमारी में एएसपी शिवम घाकड़, छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, ट्रेनी दारोगा आरिफ हुसैन, मो फिरोज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. बताते चले कि संगठित अपराध व जमीन कारोबार से अकूत संम्पत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मेयर प्रीति गुप्ता, उनके पति देवा गुप्ता के अलावा राहुल मुखिया, सुगंध कुमार गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता,मनीष जायसवाल, अमित कुमार, सुमित कुमार, कृष्णा प्रसाद, सुबोध यादव, अवनीत साह, रौशन जायसवाल, व निबंधन कार्यालय के रजिस्टार सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया था.

 

 

 

 

Previous articleससुराल से नवविवाहिता पति को छोड़ हुई फरार, सास सहित दो को किया गया आरोपित
Next articleचकिया में तेल टैंकर में छुपाए गये 15 किलो गांजा व नकदी समेत तस्कर धराया