Home क्राइम ससुराल से नवविवाहिता पति को छोड़ हुई फरार, सास सहित दो को...

ससुराल से नवविवाहिता पति को छोड़ हुई फरार, सास सहित दो को किया गया आरोपित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के वार्ड 13 स्थित गोविंदापुर गाँव से एक नवविवाहिता घर से फरार हो गई । फरार विवाहिता भरोस शुक्ला की पत्नी प्रीति कुमारी है। प्रीति व भरोस की शादी पिछले 5 फ़रवरी को रक्सौल मनसा मंदिर मे हुई थी। यह शादी अंतरजातीय हुई है। दोनों परिवार की रजामंदी से शादी हुई है। प्रीति कुमारी रामगढ़वा थाना के चम्पापुर के विनोद साह ऊर्फ भुआर साह की पुत्री है। इधर प्रीति ससुराल से रात मे फरार हो गई है। मामले मे पत्नी के वियोग मे व्याकुल पति भरोस ने थाना मे आवेदन दिया है।

उसने कहा है कि दोनों परिवार की रजामंदी से शादी हुई है। शादी के बाद वे अपनी पत्नी के साथ दो बार ससुराल जा चुके है। रात मे प्रीति उनके साथ सोइ थी। देर रात मे वह अपने माँ निर्मला देवी व अनाजुल अंसारी के साथ बाइक से फरार हो गई। वह घर से सोने व चांदी के जेवरात सहित 30 हजार रुपया भी लेकर चली गई है। उसने बताया कि उसकी सास व अनाजुल ने पत्नी को बहलाफुसलाकर ले भागे है। पुलिस मामले की तहकीकात करने मे जुटी है।

Previous articleतुरकौलिया में बाइक की ठोकर से घायल युवक की मौत
Next articleसंगठित अपराध व जमीन कारोबार से जुड़े देवा गुप्ता के करीबी चुमन के घर नागालैंड की राइफल व कारतूस बरामद