Home न्यूज सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले दो बदमाश धराये, बदमाशो में एक...

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले दो बदमाश धराये, बदमाशो में एक शराब तस्कर निकला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर के सिसवा खरार गांव से हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश पकड़े गये. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उनके नाम व पते का सत्यापन किया. उसके आधार पर रविवार रात छापेमारी कर दोनों बदमाशों हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिसवा खरार का राकेश राम व नवल किशोर शामिल है. उनके पास से दो देसी पिस्टल, दो कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ है. राकेश शराब तसकर भी है.

कल्याणपुर थाने में उसके विरूद्ध कांड संख्या 86-25(शराब तस्करी) का मामला दर्ज है. वहीं नवल किशोर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल हुआ था. सत्यापन के दौरान पता चला कि हथियार के साथ जिस युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह कल्याणपुर के सिसवा खरार गांव का रहने वाला है, जो शराब तस्करी से भी जुड़ा है. नाम व पते के सत्यापन के बाद पुलिस ने सिसवा खरार में रविवार रात छापेमारी कर हथियार के साथ दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के साथ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान शामिल रहे .

Previous articleमोतिहारी में निगरानी ने इस विभाग के कार्यपालक अभियंता दो लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, संवेदक ने की थी शिकायत
Next articleपहलगांव में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या से मानवता शर्मसार, आतंकवादियों के आका को कड़ी सजा मिलनी चाहिए