मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना वार्ड नंबर 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास की है। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। मृतक मुस्तफा, रघुनाथपुर निवासी भोला अंसारी का बेटा था। बताया जा रहा है कि उसकी शादी इसी साल 18 जून को सुंदरपुर, बजरिया थाना क्षेत्र में तय थी और घर में शादी की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही थीं। मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया, “मैं घर लौट रहा था, तभी देखा कि मेरे भाई की स्कूटी किनारे खड़ी है और उस पर चावल का बोरा रखा है।
पास जाने पर देखा कि सुधीर साहनी उस पर चाकू से हमला कर रहा है। मुझे रोकने की कोशिश करने पर उसने मुझ पर भी चाकू से वार करने की कोशिश की। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और आरोपी मौके से फरार हो गया।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुस्तफा अंसारी का संबंध आरोपी सुधीर साहनी की पत्नी से था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। करीब दस दिन पहले सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी सदर एएसपी शिवम धाकर ने बताया कि विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मोतिहारी सदर एएसपी शिवम धाकर ने कहा कि “जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।