मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय फेनहरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यालय के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी की उपस्थिति देखी गई एवं सभी उपस्थित पाए गए ।
अंचल कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर पर जाकर वहां के कार्यों का अवलोकन किया। सभी कार्यपालक सहायक एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर से उनके कार्य करने का विवरण प्राप्त कर ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के साफ सफाई का भी अवलोकन किया गया। साथ ही सभी कर्मियों को बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करने एवं सभी स्तर पर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन हेतु भी निर्देश दिया हुआ।
जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय में आए लोगों से मिलकर उनसे अंचल कार्यालय आने का कारण पूछा एवं उनकी बातों को गम्भीरता से लेते हुए उसका यथासंभव शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।