Home न्यूज मोतिहारीः हरसिद्धि पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की 4 बोलेरो के साथ...

मोतिहारीः हरसिद्धि पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की 4 बोलेरो के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि पुलिस द्वारा वाहन चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के आदेशानुसार हरसिद्वी थानांतर्गत एसडीपीओ अरेराज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सहयोग से 04 बोलेरों जो की चोरी की गई है और उसके साथ 02 अभियुक्त को उनके घर मानिकपुर से गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों से पूछताछ कर पता चला है कि चोरी के गाडियों को मंगाते थे और खरीदते थे और साथ ही इस पर फर्जी नम्बर प्लेट, गाडी का फर्जी कागज, फर्जी आर०सी०एफ० बनाकर चलाया जाता था।

फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक स्थापित करते हुए अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अपराधियों में राजेश्वर दास, पे० दशरथ दास, सा०-मनीकपुर सरैया, थाना-हरसिद्री, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा उमेश दास, पे० भोला दास, सा०-मनीकपुर सरैया, थाना-हरसिद्री, जिला-पूर्वी चम्पारण का निवासी है। छापेमारी के दौरान इनके पास से पुलिस को 4 चोरी की बोलेरो गाडी बरामद हुई है। पुलिस छापेमारी दल में रंजन कुमार, डीएसपी अरेराज, सवेन्द्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष हरसिद्धि,मनिष राज, अपर थानाध्यक्ष, राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष, के अलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleअचानक हार्ट अटैक आने पर कैसे बचाए जान, समाहरणालय में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई जानकारी
Next articleमोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर गिरोह के छह बदमाश धराये, पाकिस्तान से जुड़े तार