मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के बड़हरवा गांव में कमलेश राय पर जानलेवा हमला किया गया. 10-12 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने घातक हथियार से मार उसे अधमरा कर दिया. आसपास के लोगों ने पहुंच उसकी जान बचायी, उसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर कमलेश ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह खेत में गेंहू की कटनी कर रहा था. इस दौरान राजेश राय, बली राय, ह्दय राय, संतोष राय के साथ चार-पांच अज्ञात लोगों ने पहुंच गाली गलौज की.
कहा कि 20 लाख की रंगदारी मांगने पर तुम उसे मजाक समझ रहे थे. इनता कहने के साथ ही फरसा से मार जख्मी कर दिया. हमलवरों में एक ने चाकू घोंप दिया. चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो सभी हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

























































