मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना अंतर्गत दत्तक संग्रह संस्थान में रहने वाली किशोरी आराध्या कुमारी की मौत हो गयी. वह बीमार चल रही थी. इलाज के लिए उसे पटना आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
दत्तक संग्रह संस्थान के को-ऑडिनेटर श्याम कुमार के आवेदन पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि अराध्या का सदर अस्पताल से लेकर एसकेएमसीएच, पटना एम्स तथा आइजीएमएस में इलाज कराया गया था.