मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में बेहतर पुलिसिंग के लिए डीआईजी हरिकिशोर राय ने एसपी स्वर्ण प्रभात को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। बता दें कि जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने, जिले को अपराध मुक्त करने, संगठित अपराध की कमर तोड़ने, लंबित केसों का शत प्रतिशत निष्पादन,फरार, वारंटियो को सलाखों के पीछे भेजने, शराव बंदी कानून का अनुपालन कराने के आलावा साइबर क्राइम, यातायात व अन्य बेहतरीन पुलिसिंग हेतु की गई बेहतरीन पुलिसिंग के लिए मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात को डीआईजी चंपारण रेंज, हरीकिशोर राय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह शुक्रवार को रेंज कार्यालय, बेतिया में आयोजित किया गया, जहां डीआईजी सहित तीन जिलों के एसपी मोतिहारी, बेतिया एवं बगहा मौजूद रहे वहीँ बड़ी संख्या में अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही। डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतिहारी एसपी की नेतृत्व क्षमता, त्वरित कार्रवाई और अपराध नियंत्रण में निभाई गई निर्णायक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्ण प्रभात नेतृत्व में पूर्वी चंपारण पुलिस ने न केवल संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास भी मजबूत हुआ है।
डीआईजी ने यह भी कहा कि जिले में पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है, जिससे न सिर्फ अपराध की घटनाओं में कमी आई है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी बना हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पुलिसिंग जारी रहेगी। इस अवसर पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने डीआईजी और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न सिर्फ उनका, बल्कि पूरे मोतिहारी पुलिस बल की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते रहेंगे। समारोह में कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह पहल न केवल अधिकारियों को प्रोत्साहन देने वाली है, बल्कि पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।