मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई-सुगौली के कैम्पस में गन्ना कृषकों को विद्युत कनेक्शन देने हेतु विद्युत प्रमंडल, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा कैम्प लगा कर आवेदन लिया गया। बताते चलें कि विगत् 28 मार्च 2025 को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव द्वारा एक पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया गया था कि गन्ना की खेती करने वाले कृषको के खेतांे तक विद्युत आपूर्ति की जाए ताकि गर्मी के दिनो में फसल को सुखने से बचाया जा सके। इसी पत्र के आलोक में राहुल कुमार, ईख पदाधिकारी, मोतिहारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को 7अप्रैल को पत्र लिखकर सुगौली चीनी मिल परिसर में गन्ना कृषकों को विद्युत कनेक्शन देने हेतु कैम्प लगाने का अनुरोध किया था।
इस कैम्प का आयोजन एचबीएल. इकाई-सुगौली के गन्ना विभाग में मिल प्रबंधन द्वारा कराया गया जिसमें मिल के द्वारा किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए लगभग 150 किसानों को आवश्यक कागजात के साथ बुलाया गया। सभी किसानों के कागजात की जाँच करते हुए 70 किसानों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए चयनित किया गया।
विद्युत विभाग के जे०ई० श्री दुर्गानंद यादव, कार्यप्रबंधक, श्री सुधीर कुमार राय, श्री मुन्ना महतो एवं श्री राकेश कुमार (इजींनीयर) ने किसानों के आवेदन पत्रों की जाँच पड़ताल करते हुए इन्हे विद्युत कनेक्शन देने हेतु चयनित किया। मौके पर एचबीएल, सुगौली इकाई के उप-महाप्रबंधक गन्ना श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, उप गन्ना प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहीत गन्ना विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। किसानों श्री सुरेश शर्मा, शमसुद्धीन, श्यामलाल सहनी, द्वारिका नाथ मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र पुरी, अशोक पटेल, मुख्तार महतो सहीत सैकड़ो कृषक उपस्थित हुए।
सरकार की इस पहल से गन्ना उत्पादक किसानों में खुशी की लहर है। इस प्रयास से किसानों को सस्ते दर पर पटवन की सुविधा प्राप्त होगी जिसमें गन्ने का उत्पादन बढ़ेगा।