मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त पूर्वी चम्पारण शंभू शरण पांडे की अध्यक्षता में लघु सिंचाई प्रमंडल मोतिहारी के तत्वावधान में जिले भर के राजकीय नलकूपों को सुचारु ढंग से चलाने व रख रखाव के लिए सम्बन्धित पंचायतों के मुखियागण एवं पंचायत सचिवों के साथ एक बैठक समाहरणालय में स्थित डॉ राजेंद्र भवन में आयोजित की गई।
जिसमें उप विकास आयुक्त ने राजकीय नलकूपों को चालू रखने तथा खराब होने पर अतिशीघ्र मरम्मती करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी संभावित प्रचंड गर्मी को देखते हुए हर हाल में किसानो को पटवन के लिए पानी उपलब्ध करने हेतु सभी नलकूपों को अनवरत क्रियाशील रखने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय अभियंताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया।
बैठक में इस जिले के लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री युक्ति नाथ मिश्र ने नलकूपों को चालू रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर मरम्मत की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने 5 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं का भी परिचय उनके दिये गये पंचायतों के प्रतिनिधियों से कराया एवं सतत मरम्मती कार्य को जारी रखने का निर्देश दिया, जिससे कि अधिकाधिक नलकूप चालू हो सके तथा किसानो को सिंचाई का लाभ दिया जा सके। बैठक में 88 नलकूपों पर खर्च एवं व्यय राशि की उपयोगिता के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में इस प्रमंडल के सभी सहायक अभियंता,सभी कनीय अभियंता एवं बिजली वितरण कंपनी के अभियंता भी मौजूद रहे।























































