मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि के घीवाढार में जहर खाने से एक अधेड़ की स्थिति गंभीर हो गई है। जमीन रजिस्ट्री करा कर जहर खिलाने का लग रहा है आरोप…..पुलिस मौके पर पहुंच जहर खाने वाले अधेड़ को पहुंचाई सदर अस्पताल पहुंचाया।
मोतिहारी।
हरसिद्धि के कनछेदवा पंचायत के पड़रिया गांव में विद्युत स्पर्शघात से एक किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर हरसिद्धि पुलिस ने पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।