Home न्यूज कृषि विभाग ने आयोजित किया फसल कटनी प्रयोग, डीएम भी रहे मौजूद

कृषि विभाग ने आयोजित किया फसल कटनी प्रयोग, डीएम भी रहे मौजूद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राज्य सांख्यिकी निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में (रब्बी) गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना है। इसी सिलसिले में मोतिहारी सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत चंद्रहीया के राजस्व ग्राम फुरसतपुर में गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के पर्यवेक्षण में संपन्न किया गया।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि चंद्रहिया पंचायत के राजस्व ग्राम फुरसतपुर के किसान ललन सहनी, पिता भूवाली सहनी के खेत में गेहूं फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया गया, जहां 10 मीटर गुणा 5 मीटर के कटिंग एरिया में गेहूं का उत्पादन 27 किलोग्राम अर्थात 54 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, कौशल कुमार, किसान सलाहकार अनूप कुमार, मोहम्मद अफसारुल हक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

 

Previous articleमहायज्ञ देखकर वापस आ रहे युवक पर चाकू से हमला, स्थिति नाजुक
Next articleजिला परिषद की सामान्य बैठक संपन्न, अध्यक्ष ने अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण