मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गायघाट चौक स्थित 112 पुलिस गाड़ी के चालक रामबालक सिंह को संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त रहने के कारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है। चालक रामबालक के सेवा समाप्ति के लिए एसपी विभाग को पत्र लिख रहे है। मालूम हो कि 30 मार्च को गायघाट चौक पर हार्डवेयर व्यवसाई कामता मिश्र को दिनदहाड़े दुकान में घुस कर अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर रह रही 112 गाड़ी की पुलिस मौके पर बहुत विलम्ब से पहुंची। जबकि उसके पहले घटनास्थल पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पहुंच गए थे।
इसी दौरान 112 नंबर पुलिस गाड़ी के चालक रामबालक सिंह के गतिविधि पर पुलिस पदाधिकारी को शंका हुई। उसी दौरान पुलिस ने चालक रामबालक की मोबाइल जप्त कर जांच शुरू करा दी। जांच तकनीकी शाखा के अधिकारी अंबेश कुमार ने किया। जिसमें पाया गया है कि उक्त चालक नेपाली नंबर से चौट किया है। नेपाली नंबर से पैसा मंगवाया है। इसके अलावा अन्य संदिग्ध बाते जांच में सामने आई है। गायघाट में चर्चा है कि चालक के अलावे 112 पुलिस गाड़ी के एक पदाधिकारी के आचरण संदिग्ध है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्तव्य के प्रति लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।