Home न्यूज दहेज को ले ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को...

दहेज को ले ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने, प्राथमिकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी मुफस्सिल थाने के ढेकहा फकिरा टोला में ससुरालियों ने दहेज में बाइक व सोने की चेन के लिए एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया. मृतका मालती कुमारी ढेकहा फकिरा टोला के जितेंद्र साह की पत्नी थी. सूचना पर मायके वालो पहुंच तो सभी फरार थे. घर में ताला लगा था.

घटना को लेकर मृतका के पिता चिरैया बैद्यनाथपुर के भुकुल साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि मालती की शादी वर्ष 2018 में जितेंद्र के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक व सोने की चेन मांगने लगे. इसको लेकर मालती को प्रताड़ित करते थे.

इधर गांव वालों ने फोन कर बताया कि मालती की हत्या कर शव को जला दिया है. ग्रामीणों की सूचना पर ढेकहा फकिरा टोला पहुंचा तो घर में ताला लगा था. सभी लोग फरार थे. उसने मालती की हत्या का आरोप उसके पति जितेंद्र साह, देवर धर्मेंद्र साह, ससुर बिजली साह सहित अन्य को आरोपित किया है.मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleदिन-दहाड़े चोरी, पुलिस को खुली चुनौती: बड़कागांव में चोरों का आतंक जारी, छोड़ा चिट्ठी – ‘दम है तो पकड़ो'”
Next articleतारीख पर कोर्ट आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंदा, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप