मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में चोरी की वारदात नहीं थम रही. चोरो ने पुलिस को दे रखी है खुली चुनौती कल तक रात में ताला तोड़ बदमाश चोरी कर रहे थे, लेकिन सोमवार को चोरों ने दिन- दहाड़े रामायण सिंह के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया.इतना ही नहीं चोरों ने इसबार पुलिस के नाम एक चुनौती भरा पर्चा भी घटना स्थल पर छोड़ा है, जिसमे लिखा है कि दम है तो पकड़ के दिखाओ. आठ घरों में चोरी कर चुके है, दो घर बाकी है. उसमें भी चोरी करनी है. ग्रामीण रतजग्गा और पुलिस गश्ती कर रही है, इस लिए अब रात में नहीं, दिन में चोरी होगी.
इस घटना के बाद पकड़ीदयाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. इससे साफ साबित होता है कि चोरों ने पकड़ीदयाल पुलिस का थोड़ा भी डर नहीं है. जानकारी के अनुसार, रामायण सिंह व उनकी पत्नी घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी शिक्षा विभाग की कर्मी है. बेटी पकड़ीदयाल गयी थी. घर में ताला लगा था. इसका फायदा उठा चारों ने घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली.सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की,लेकिन कोई सफलता नही मिली. बड़कागांव में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी बड़कागांव पहुंच पीड़ितों से मुलाकात कर चोरी की घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया था. घटना के उद्भेदन की कौन कहे, चोरों ने दिन के उजाले में ही चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चैलेंज कर दिया हैै।
चोरी की घटना पर एक नजर 22 मार्च- विजय सिंह के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण की चोरी, 28 मार्च- बच्चे काका के घर चोरी का प्रयास, 28 मार्च- पुलिस कर्मी रविंद्र सिंह के घर भीषण चोरी, 31 मार्च- राजीव झा घर के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
20 मार्च- सेवानिवृत शिक्षक रामनरेश शर्मा के घर चोरी,
07 अप्रैल- रामायण सिंह के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी,
अज्ञात चोरों ने घर के एक-एक सामान चुरा ले गए.रामायण सिंह की पत्नी अनिता देवी मोतिहारी डीईओ आफिस में कार्यरत है.वे दोनों पति पत्नी घर पर नही थे.बेटी पकड़ीदयाल गयी थी.इसी का फायदा उठा चोर लाखो के गहने एवम नकदी चुरा ले गए.इससे पहले उनके बगल के पट्टीदार विजय सिंह के यहां 22 मार्च की रात्रि चोरी हुई.31 मार्च को राजीव झा के घर दिन में चोरी हुई.इस बीच सेवानिवृत शिक्षक रामनरेश सिंह,पुलिस विभाग के रबिन्द्र सिंह तथा बच्चे काका के घर चोरी हुई.पुलिस की स्थायी गस्त की गाड़ी रामायण सिंह के घर बगल में खड़ी रही और चोर चोरी कर गए.इन घटनाओं के बीच एसपी स्वर्ण प्रभात भी पीड़ितों से मिले ,डीएडपी एवम थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये थे.लेकिन चोरी नही रुकी