मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सेंट्रल जेल के कैदी हरेराम यादव (55) की मौत हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. रात करीब तीन बजे उसने दम तोड़ दिया. कैदी हरेराम सिवान जिले के एमएच नगर थाना के खाजेपुर खुर्द गांव का रहने वाला था. हत्या के जुर्म में उसे उम्र कैदी की सजा हुई थी. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि हरेराज की तबीयत बिगड़ने पर 12 मार्च को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए 25 मार्च को उसे एसकेएमसीएच रेफर किया. एसएकेएमसीएच से इलाज के लिए उसे वापस डिस्चार्ज कर दिया गया. सुरक्षा कर्मी उसे सेंट्रल जेल लेकर आये, लेकिन जेल के डॉक्टरों ने जांचोउपरांत गेट से ही उसे सदर अस्पताल वापस ले जाने का निर्देश दिया, क्योंकि जेल के डॉक्टरों को उसकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा था, तब से हरेराम सदर अस्पताल में ही भर्ती था. कहा कि कैदी की मौत की नगर पुलिस को दे दी गयी है. परिजन उसके साथ थे. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी की मौजूदगी में कराया गया. मेडिकल बोर्ड में डा अनुप कुमार गौतम, डा राधेश्याम प्रसाद सिंह व सुभाष चंद्र बोस शामिल थे. वहीं सुमित कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.