मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के श्रीकृष्ण नगर से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर लड़की के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री अपने बहनोई के घर पर रहकर पढाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती थी.
चार अप्रैल दोपहर श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला स्थित ऑफिस में काम करने गयी, उसके बाद वापस नहीं लौटी. उसका दोनों मोबाइल नम्बर स्वीच ऑफ है. लड़की के पिता ने चांदमारी चिलवनिया मोहल्ला के धीरज कुमार नामक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.