मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस ने एक ही नंबर की दो बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावे एक और बोलेरो भी पकड़ा है। जो चोरी की है। ’थानाध्यक्ष सुनील कुमार’ ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र बरौलिया के मुश्ताक खान और हरसिद्धि थाना क्षेत्र मठलोहियार के मुनीर अंसारी को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है।
पकड़े गए ये दोनों व्यक्ति गाड़ी चोरी करके किसी दूसरे कीे गाड़ी का नंबर चढ़ाकर बेचने का काम करते हैं। शंकरसरैया अहिरटोली के लाल किशोर कुमार ने शिकायत पर कार्रवाई हुई है।