मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां गांव से 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्कर ललन सहनी भटहां गांव का रहने वाला है. वह अपने घर में बिक्री के लिए शराब रखा था.
सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से शराब की बोतल बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.