-मधुबनी बरदाहा ढाला में गिद्ध मिलने से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मोतिहारी | यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी बरदाहा ढाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक रहस्यमयी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध को देखा और पकड़ लिया। गिद्ध के शरीर पर चिप या कैमरे जैसी डिवाइस लगी हुई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
गिद्ध पर डिवाइस देखकर चौंके ग्रामीण, पुलिस को दी सूचना
स्थानीय रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि गिद्ध के पंखों के ऊपर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई थी, लेकिन इसका मकसद समझ में नहीं आ रहा था। वहीं, गिद्ध को पकड़ने वाले तस्वीर आलम ने कहा कि गिद्ध पिछले दो दिनों से इस इलाके में भटक रहा था और भोजन की तलाश में जब नीचे आया, तो ग्रामीणों ने उसे पिंजरे में कैद कर लिया।
पुलिस और वन विभाग कर रहे गहन जांच
➡ मोतिहारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग से संपर्क साधा और टीम मौके पर पहुंचकर गिद्ध को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
➡ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं, क्योंकि यह मामला सीमा सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है।
➡ नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं, क्योंकि नेपाल पर चीन की गतिविधियों को लेकर पहले भी अलर्ट जारी किए गए हैं।
क्या यह सिर्फ ट्रैकिंग डिवाइस है या कुछ और? जांच जारी!
✔ वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि यह डिवाइस सिर्फ गिद्धों के ट्रैकिंग के लिए है या इसका कोई और उद्देश्य है।
✔ क्या यह किसी विदेशी एजेंसी की जासूसी का मामला हो सकता है?
✔ क्या यह गिद्ध माइग्रेशन स्टडी का हिस्सा है या सुरक्षा के लिहाज से कोई खतरा?
👉 अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में क्या खुलासा होता है और यह गिद्ध किस देश से यहां तक पहुंचा।